‘हाउसफुल 5’ जल्द आ रहा है OTT पर, Amazon Prime Video पर मिलेगी कॉमेडी की जबरदस्त डोज

बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हाउसफुल’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर धमाकेदार ओपनिंग की थी और अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। दर्शक अब घर बैठे इस कॉमेडी का आनंद उठा सकेंगे, वह भी Amazon Prime Video पर।

✨ स्टारकास्ट और मजेदार कहानी

इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। इनके साथ सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडिस जैसी खूबसूरत अदाकाराएं भी हैं। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में संजय दत्त, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी एक आलीशान क्रूज़ पर आधारित है, जहां एक 100 साल के अमीर बुज़ुर्ग की बर्थडे पार्टी के दौरान मौत हो जाती है। इसके बाद तीन दावेदार भाई सामने आते हैं और फिर शुरू होती है जायदाद, झगड़े, मर्डर और भूलने-बिसरने की एक जबरदस्त कॉमिक राइड।

🌀 दो अलग अंत – एक ही फिल्म में ट्विस्ट

‘हाउसफुल 5’ की एक खास बात यह भी है कि इसमें दो अलग-अलग एंडिंग्स हैं – Housefull 5A और Housefull 5B। इन दोनों में अलग-अलग कातिल सामने आते हैं, जिससे दर्शकों को एक ही फिल्म का दो बार मजा लेने का मौका मिलेगा।

📺 OTT पर कब आएगी?

फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में आई थी। आमतौर पर फिल्मों को थिएटर के बाद 6-8 हफ्तों में OTT पर रिलीज किया जाता है, ऐसे में यह फिल्म जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में Prime Video पर स्ट्रीम हो सकती है।


🔔 क्या करें?

अपने Prime Video ऐप में ‘Housefull 5’ सर्च करके वॉचलिस्ट में जोड़ें ताकि रिलीज होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल सके। घर पर बैठे इस हंसी के तूफान का मजा लेना बिल्कुल न भूलें!

Leave a Comment