भारतीय Google इंजीनियर ने न्यूयॉर्क में ₹1.6 करोड़ सैलरी और खर्चों का किया खुलासा

indian google engineer nyc salary

न्यूयॉर्क सिटी में कार्यरत भारतीय Google इंजीनियर मैत्री मंगल ने अपनी ₹1.6 करोड़ सालाना सैलरी और हर महीने के खर्चों का खुलासा कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। महंगे शहर में किराया और अन्य खर्च किस तरह सैलरी का बड़ा हिस्सा खत्म कर देते हैं, इसका उन्होंने स्पष्ट चित्र प्रस्तुत किया है।